अपना लक्ष्य प्राप्त किने के लिए आप क्या-क्या किते हैं?
Answers
प्रश्न : अपना लक्ष्य प्राप्त किने के लिए आप क्या-क्या किया है।
उत्तर : लक्ष्य प्राप्त करना :
हमे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हमे पहने अपने लक्ष्य को पहचान कर उसका चयन करना होगा। उन लक्ष्य को प्राप्त जाने में हमे कई कढ़िनाइयो का सामना करना पड़ता है फिर भी हमे हार न मानकर , हम अपने लक्ष्य को प्राप्त जाने की तयारी शुरू रखनी चाहिए।
हम वकील है, हमने हमारे लक्ष्य का चयन किया, १२ वी कक्षा के बाद, हमने Law Entrance Exam के लिए तयारी की, हमने परीक्षा के बाद हमने, Bachelor of Laws (LL.B.) के विद्यालय का चयन किया। हम ये जानते थे की सिर्फ हम पुस्तकों और शिक्षकों के पढ़ाने से हमे वकील बनने में मदत नही मिलेगी तोह हम अक्सर अखबार, टेलीविजन में प्रस्तुत होने वाली कबरे उनके पीछे के राज आदि की तलाश में लगे रहते थे। हम अक्सर नई नई रहस्यमई किताबे पढ़ते थे। हम पुलिस एव सरकारी अधिकारियों से संपर्क बढ़ाकर उनके काम करने के सीखा करते थे। सभी की मदत और हमारी लक्ष्य को प्राप्त करने की ज़िद, इन सब बातों के कारण हम अपनी कक्षा में प्रथम आते थे। और इन सब करनी से आज हमने हमारा लकिया प्राप्त किया है।
Learn more :
आप को खेल प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह खुश खबरी अपने माता पिता को बताने वाला पत्र लिख...
https://brainly.in/question/48338493
बचपन में बेध्यानी अथवा खुद को डाँट-डपट से बचाने के लिए बोला गया झूठ क्या क्षमा योग्य
होता है? आपके क्या विचार हैं? कारण ...
https://brainly.in/question/48243353