Hindi, asked by borahkabita178, 9 months ago

अपने माँ-बाप से संबंधित प्रश्नों के उत्तर में छोटे जादुगर ने क्या-क्या
कहा था?​

Answers

Answered by kumarvijay27777
6

Answer:

अपने मांँ-बाप से संबंधित प्रश्नों के उत्तर में छोटे जादूगर ने क्या-क्या कहा था?

उत्तर: शरबत पीकर दोनों जब निशाने लगाने चले तब रास्ते में ही श्रीमान ने छोटे जादूगर को उसके माता पिता से संबंधित प्रश्न पूछना आरंभ किया। उसके उत्तर में उसने बताया कि उसके बाबूजी देश के लिए जेल में हैं और उसकी माँ बीमार है। और वह यहांँ तमाशा देखने नहीं बल्कि दिखाने आया है। तमाशा दिखा कर उनसे कुछ पैसे कमाकर अपनी मां को देना चाहता है। छोटे जादूगर ने श्रीमान से यहांँ तक कह दिया था कि शरबत ना पिलाकर अगर उसका खेल देखकर उसे कुछ पैसे दे दिए होते तो वह अधिक प्रसन्न होता।

please mark my answer as brainliest and please follow me please

Answered by Kritee35
1

Answer:

कार्निवल के मैदान में जब श्रीमान के साथ छोटे जादूगर निशाना लगाने चला तो बातों-बातों में श्रीमान ने लड़के को उसके मां बाप के बारे में पूछा । उत्तर में छोटे जादूगर ने गर्व से कहा कि – देश के लिए बाबू जी जेल में है और मां बीमार है । इसलिए तमाशा दिखाता हूं । कुछ पैसे ले जाऊंगा तो मां को पथ्य और दवाई लाकर दूंगा । आपने अगर मुझे शरबत ना पिलाकर आपने मेरा खेल देखकर मुझे कुछ पैसे दे दिया होता, तो मुझे अति प्रसन्नता होती।

Explanation:

Hope my answer will help you.

Plz mark me as brainliest & fo-ll-ow me for correct answers. ( Assamese, Hindi, English & Maths)

Similar questions