Hindi, asked by vimal8859, 10 months ago

 अपने मुह᭨ले मᱶकूड़देान कᳱ

उिचत ᳞व᭭था हते ुनगर

िनगम के अिधकारी को पᮢ

िलिखए|​

Answers

Answered by Anonymous
22

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान नगर निगम पदाधिकारी

सिकंदरा , ( जमुई )

विषय : मोहल्ले में कूड़ेदान हेतु ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं जमुई नगर निगम में कौशलगंज मोहल्ले से हूं । मेरा यह पत्र लिखने का आशय यह है कि मेरे मोहल्ले की स्वच्छता अभियान तो चलाया गया लेकिन इस पर बाद में लापरवाही की गई । सारे कूड़ेदान टूट फूट गए । और कूड़ेदान की व्यवस्था अच्छी नहीं है । सारा कचरा रोड पर जमा हो जाता है ।

कोई उसे हटाने वाला नहीं होता । सही समय पर नगर निगम के कचरा उठाने वाले गाड़ी भी नहीं आती । इसलिए सारा कचरा रोड पर ही जमा करना पड़ता है । जिससे बहुत गंदगी हो रही है । इसके कारण बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो रही है ।‌ यहां पर सभी को मलेरिया , टाइफाइड हो गया है । इतने इतने मच्छर हो गए की जिधर देखो मच्छर मच्छर दिखता है ।‌

अतः आपसे निवेदन है कि इन मच्छरों का उपाय करें इसके लिए कोई दवाइयां छिड़कावाएं‌ और हमारे में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था करवाएं ।

भवदीय

शरद वर्मा

Similar questions