अपने मुह᭨ले मᱶकूड़देान कᳱ
उिचत ᳞व᭭था हते ुनगर
िनगम के अिधकारी को पᮢ
िलिखए|
Answers
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान नगर निगम पदाधिकारी
सिकंदरा , ( जमुई )
विषय : मोहल्ले में कूड़ेदान हेतु ।
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं जमुई नगर निगम में कौशलगंज मोहल्ले से हूं । मेरा यह पत्र लिखने का आशय यह है कि मेरे मोहल्ले की स्वच्छता अभियान तो चलाया गया लेकिन इस पर बाद में लापरवाही की गई । सारे कूड़ेदान टूट फूट गए । और कूड़ेदान की व्यवस्था अच्छी नहीं है । सारा कचरा रोड पर जमा हो जाता है ।
कोई उसे हटाने वाला नहीं होता । सही समय पर नगर निगम के कचरा उठाने वाले गाड़ी भी नहीं आती । इसलिए सारा कचरा रोड पर ही जमा करना पड़ता है । जिससे बहुत गंदगी हो रही है । इसके कारण बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो रही है । यहां पर सभी को मलेरिया , टाइफाइड हो गया है । इतने इतने मच्छर हो गए की जिधर देखो मच्छर मच्छर दिखता है ।
अतः आपसे निवेदन है कि इन मच्छरों का उपाय करें इसके लिए कोई दवाइयां छिड़कावाएं और हमारे में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था करवाएं ।
भवदीय
शरद वर्मा