अपने मोहल्ले की कोई भी एक समस्या सोच दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्या विस्तार से सुनाई कोशिश करें कि आप समाधान भी बता पाए रुके पानी की समस्या ans
Answers
Answer:
sure
Explanation:
सेवा में
मुख्यमंत्री जी ,
दिल्ली ।
विषय : रुके हुए पानी की समस्या के लिए पत्र
श्रीमान जी ,
मैं दिल्ली के विकास नगर में रहने वाला एक नागरिक हूं। पिछले कुछ दिनों से इस नगर में पानी की निकासी अच्छे से नहीं हो थी है जिसके चलते अब नालियों का पानी गली में भरने लगा है। हमने सफाई कर्मचारी को कई बार इस बारे में सूचित किया परन्तु उसके कान पर जूं तक न रेंगी। लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है और ऊपर से ये बदबू। ये कोई बड़ी समस्या नहीं है जिसका समाधान जल्द ना निकल सके। आपसे अनुरोध है कि आप सफाई कर्मचारी को समझाए और नियमित रूप से नालियों की सफाई करवाए। आपसे एक और अनुरोध है कि नगर के बाहर इस पानी की निकासी के लिए एक टैंक बनवाए , क्योंकि ये सारा पानी तालाब में जाता है और उसके जल की दूषित करता है। उस तालाब में कई पशु पानी पीते है। इसलिए इस गंदे पानी के लिए एक अलग से टैंक बनवाए। आशा है कि आप जल्द ही इस समस्या की ओर ध्यान देंगे।
धन्यवाद ।
क.ख.ग