Hindi, asked by pragyanshree4759, 11 months ago

अपने मोहल्ले की कोई भी एक समस्या सोच दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्या विस्तार से सुनाई कोशिश करें कि आप समाधान भी बता पाए रुके पानी की समस्या ans

Answers

Answered by vk8915499p3xl5a
1

Answer:

sure

Explanation:

सेवा में

मुख्यमंत्री जी ,

दिल्ली ।

विषय : रुके हुए पानी की समस्या के लिए पत्र

श्रीमान जी ,

मैं दिल्ली के विकास नगर में रहने वाला एक नागरिक हूं। पिछले कुछ दिनों से इस नगर में पानी की निकासी अच्छे से नहीं हो थी है जिसके चलते अब नालियों का पानी गली में भरने लगा है। हमने सफाई कर्मचारी को कई बार इस बारे में सूचित किया परन्तु उसके कान पर जूं तक न रेंगी। लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है और ऊपर से ये बदबू। ये कोई बड़ी समस्या नहीं है जिसका समाधान जल्द ना निकल सके। आपसे अनुरोध है कि आप सफाई कर्मचारी को समझाए और नियमित रूप से नालियों की सफाई करवाए। आपसे एक और अनुरोध है कि नगर के बाहर इस पानी की निकासी के लिए एक टैंक बनवाए , क्योंकि ये सारा पानी तालाब में जाता है और उसके जल की दूषित करता है। उस तालाब में कई पशु पानी पीते है। इसलिए इस गंदे पानी के लिए एक अलग से टैंक बनवाए। आशा है कि आप जल्द ही इस समस्या की ओर ध्यान देंगे।

धन्यवाद ।

क.ख.ग

Similar questions