अपने मोहल्ले की किसी एक समस्या के बारे में बताते हुए किसी महत्वपूर्ण समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
अपने मोहल्ले की किसी एक समस्या के बारे में बताते हुए किसी महत्वपूर्ण समाचार पत्र के संपादक को पत्र
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
अमर उजाला शिमला,
03-12-2022
विषय: मोहल्ले में जगह-जगह आवारा घूमने वाले पशुओं की समस्या की ओर जनता और संबंध अधिकारियों का आग्रह के लिए पत्र |
महोदय,
मेरा नाम एबीसी , मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से विजय नगर मोहल्ले में जगह-जगह घूमने आवारा वाले पशुओं की समस्या के बारे में अपने विचार साँझा करना चाहता हूँ| आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।
विजय नगर मोहल्ले में आज कल जगह-जगह आवारा घूमने वाले पशुओं की समस्या बढ़ती ही जा रही है | यह जानवर सड़क पर जगह-जगह पाए जाते है| कभी-कभी तो यह रास्ते में चलते हुए लोगों पर हमला भी कर देते है | दो दिन पहले की बात है शाम के समय एक बैल ने एक बुज़ुर्ग पर हमला किया उन्हें काफी चोट आई | पशुओं के कारण बच्चों का घर से बहार निकलना मुश्किल हो गया है| पशुओं को छोड़ने वाले लोगों के प्रति कार्यवाही करनी चाहिए | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|
धन्यवाद|
भवदीय,
अबस
विजय नगर,
03-12-2022
For more such information:https://brainly.in/question/13094847
#SPJ1