Hindi, asked by karantiwari9966, 4 months ago

अपने मूहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम स्वास्थय अधिकारी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by itzmysticalgirl1
20

सेवा में

नगरपालिका अध्यक्ष

सुल्तानपुर , उत्तरप्रदेश

विषय – मोहल्ले की सफाई हेतु नगरपालिका को पत्र

श्रीमान

सविनय निवेदन हैं। कि हम वार्ड नंबर 21 , हरिनगर के निवासी हैं। हम आपको अवगत कराना चाहते है। कि यहां पर 250 परिवार निवास करते है। कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक भी सफाई नालियो की नही हो सकी हैं। जिसकी वहज से नालियां पूरी तरह से चोक हो चुकी हैं। और उनमें पानी का बहाव ठप्प हो चुका हैं। जिसकी वजह से पानी के बहाव ना होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म होता हैं। आजकल हमारे मोहल्ले में बीमारियों से ग्रसित होने वाले लोगो की संख्या अधिक हो गयी हैं।

प्रार्थी

समस्त वार्ड वासी

वार्ड नंबर 21 हरिनगर

सुल्तानपुरl

Answered by Anonymous
1

Answer:

Verified Answer

स्वास्थ्य अधिकारी

नगर निगम

दिल्ली ११०००१

विषय – गंदगी से फैल रही बीमारियों की ओर ध्यान

आकृष्ट करने हेतु पत्र ।

महोदय,

मैं नई दिल्ली सरोजिनी नगर का निवासी हूं, मेरे घर के

पास अवैध रूप से लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है ।

जिसको उठाने के लिए कोई कर्मचारी महीनों तक नहीं

आता। वर्तमान स्थिति ऐसी हो गई है कि सड़क हवा के

माध्यम से कूड़ा उड़कर लोगों के घरों में आ रहा है और

सड़क पर कूड़ा फैलने के कारण चलना भी दूभर हो गया

है।महोदय कूड़े की बदबू से यहां रहना अब मुसीबत बन

गया है, यही नहीं कूड़े के कारण बीमारियां बड़े ही तीव्र

गति से फैल रही है। जिसके कारण लोग हॉस्पिटल

जाने को मजबूर हो गए हैं, गंदगी के ढेर पर जानवर

तथा पक्षियों का बसेरा हो गया है। वह भोजन की तलाश

में कूड़े के ढेर पर अपना आशियाना बनाते जा रहे हैं।

जिसके कारण गंदगी और भी बढ़ रही है। इस समस्या

से यहां का प्रत्येक निवासी का जीना मुहाल हो गया है।

अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो धीरे-धीरे यह

बीमारी जो बदबू, मक्खी, मच्छर और मलेरिया के रूप

में फैल रहा है यह किसी महामारी का रूप ले लेगा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त बताई गई समस्या

को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र निपटाने की कोशिश करें

अन्यथा यहां के निवासी पलायन करने को मजबूर होंगे।

धन्यवाद

क ख ग

Similar questions