Hindi, asked by gg8514830, 5 months ago

अपने मोहल्ले में हुई चोरी की वारदात पर एक रिपोर्ट तैयार कीजिए​

Answers

Answered by gautamprabalpratap
4

Answer:

first mark me as briainlist

Answered by Anonymous
8

Explanation:

हमारे शहर में आजकल असुरक्षा तथा चोरी लूटपाट जैसे वारदात बढ़ गए हैं रात ही नहीं अब दिन में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है उनका बाजार जाना भी मुश्किल हो गया है बदमाश बाइक पर आते हैं और हाथ से पर्स मोबाइल जैन आदि छीन कर भाग जाते हैं वह भी सोने की लड़कियों की स्कूल आते-जाते समय शब्दों की छींटाकशी और छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है उन पर अश्लील बातें तथा मौके मिलते शादी खींचातानी भी करते रात के समय अपराध और अधिक बढ़ जाते हैं सर की गलियां और बस्तियों के चोर सक्रिय हो जाते हैं कि कॉलोनी में भी असुरक्षा बढ़ गई है वहां डकैती चोरियां धन संबंधी लूटपाट भी चालू हो जाता है पुलिस को इस बारे में ठोस कदम उठाने चाहिए जो कि नहीं उठा रहे हैं

Similar questions