Hindi, asked by poonamrohilla339, 10 months ago

अपने मोहल्ले में कैमरा लगवाने हेतु नगर परीक्षित को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by PeepingMoon
6

Answer: writing..

Hope it helps

Please mark as brainliest!!!

Explanation:सेवा में ,

श्रीमान नगर परिषद अधिकारी महोदय

मोहनगंज , शक्तिपुर ( अखिल गंज )

दिनांक : ०५ / ०१ / २०२०

विषय : मोहल्ले में कैमरा लगवाने हेतु

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके शक्तिपुर नगर परिषद का स्थानीय निवासी हूं । मेरा इस पत्र लिखने का आशय है कि दरअसल हमारे मोहल्ले में बहुत सारी चोरियां हो रही है , हमने चौकीदार भी रखा लेकिन वह भी आलसी था । और चौकीदार नहीं मिले इसलिए हमारे मोहल्ले में और भी ज्यादा चोरी हुई , दरअसल इस पत्र के माध्यम से हम आपको यही बताना चाहते हैं कि इस विषय में आप कुछ निर्णय लें और हमारे निर्णय पर भी आप कुछ निर्णय लें कि हमारे मोहल्ले में तीसरी आंख लगवा दें मतलब कैमरा लगवाएं । जिससे कि हम पता लगा सके कि हमारे मोहल्ले में चोरी कौन कर रहा है ।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस पर विचार करेंगे ।

भवदिए

मृदुल कीर्ति

रमेश पालिक

Similar questions