Hindi, asked by poojazz14666, 7 months ago

अपने मोहल्ले में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by lalitnit
10

सेवा में,

श्रीमान नगर प्रबंधक/ नगर आयुक्त/ कार्यपालक अधिकारी,

XYZ नगर निगम.

XYZ.

विषय: मोहल्ले में सफाई के संबंध में।

महोदय,

हम वार्ड 10 के स्टेशन रोड के निवासिगण, इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर खींचना चाहते हैं। हमारे इलाके में सफाई की स्थिति बेहद खराब है। सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं। मेहतर या सफाई कर्मी कभी-कभार ही आते हैं। हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी बदौलत गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इससे बुखार, मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है।

कूड़ा-कचरा के उठाव ना होने के कारण सड़कों पर बदबू आती है। दूषित और दुर्गन्धपूर्ण वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। आजकल प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत अभियान अतिरिक्त रूप से हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है।

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इलाके का निरीक्षण कर नियमित सफाई की व्यवस्था के लिए उचित कार्यवाही करें।

धन्यवाद,

निवासीगण,

स्टेशन रोड

वार्ड 10

शहर

राज्य

दिनांक:

Answered by Muru23
10

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान नगर निगम पदाधिकारी

सिकंदरा , ( जमुई )

विषय : मोहल्ले में कूड़ेदान हेतु ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं जमुई नगर निगम में कौशलगंज मोहल्ले से हूं । मेरा यह पत्र लिखने का आशय यह है कि मेरे मोहल्ले की स्वच्छता अभियान तो चलाया गया लेकिन इस पर बाद में लापरवाही की गई । सारे कूड़ेदान टूट फूट गए । और कूड़ेदान की व्यवस्था अच्छी नहीं है । सारा कचरा रोड पर जमा हो जाता है ।

कोई उसे हटाने वाला नहीं होता । सही समय पर नगर निगम के कचरा उठाने वाले गाड़ी भी नहीं आती । इसलिए सारा कचरा रोड पर ही जमा करना पड़ता है । जिससे बहुत गंदगी हो रही है । इसके कारण बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो रही है ।‌ यहां पर सभी को मलेरिया , टाइफाइड हो गया है । इतने इतने मच्छर हो गए की जिधर देखो मच्छर मच्छर दिखता है ।‌

अतः आपसे निवेदन है कि इन मच्छरों का उपाय करें इसके लिए कोई दवाइयां छिड़कावाएं‌ और हमारे में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था करवाएं ।

भवदीय

शरद वर्मा

Similar questions