अपने मोहल्ले में नियमित सफाई करवाने हेतु नगर निगम आदि का अधिकारी को एक पत्र लिखिए
Answers
लाजपत नगर,
नई दिल्ली - ०१
दिनांक - १९/०५/२०२०
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम ,
नई दिल्ली - ०१
विषय : अपने मोहल्ले की सफाई करवाने हेतु नगर निगम अधिकारी को पत्र
श्रीमान जी ,
मैं आपके नगर निगम के अन्तर्गत लाजपत नगर का रहने वाला हूं। इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले की साफ सफाई की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ ।
मुझे यह बताते हुए दुख है की हमारे इलाके का कचरा कंटेनर कई दिनों तक सफाई न करने के कारण बह निकला है। यहां तक कि सड़े गले कचरे से निकलने वाले गंध के कारण आस-पास के लोगों को अपनी नाक को ढक के चलने को मजबूर होना पड़ता है। अगर यही स्थिति कुछ और दिनों तक बनी रही तो बीमारी फैलने की संभावना लाजमी है। हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।
इसलिए, मेरा विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि जल्द से जल्द कृपया इसे साफ किया जाए ताकि हम एक सामान्य जीवन जी सकें।
धन्यवाद
भवदीय
आचमन लाल
उत्तर :
पत्र लेखन (औपचारिक)
कोरेगांव पार्क,
पुणे - ४११००१।
दिनांक - १९ मई २०२०
सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,
नगर निगम,
पुणे - ४११००१
विषय :- मोहल्ले की नियमित सफाई करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय/महोदया,
मैं श्री ऋत्विज खुराना कोरेगांव पार्क का निवासी हूं। आपको यह जानकर खेद होगा कि हमारे मोहल्ले में सफाई कर्मचारियों ने मानो ही बंद कर दिया है।८-८ दिनो तक हमारे मोहल्ले की सफाई नहीं की जाती है। जगह-जगह पर कचरे के ढेर जमा हो गए हैं उसी से गंदी बदबू, दुर्गंधी पूरे मोहल्ले में फैल रही है। वही कूड़ा कचरा नदियों में जाकर नालियों का पानी बाहर आकर रास्ते पर फैल गया है।
शहर में डेंगू , मलेरिया फैल रहे हैं। गंदगी के कारण यह डर लगा रहता है इसका फैलाव और ना बढ़ जाए। गंदगी के कारण हमारे मोहल्ले का नाम बदनाम हो रहा है।
महाशय , आप से अनुरोध है कि कृपया आप व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें और सफाई करने की व्यवस्था करें।
सधन्यवाद,
भवदीय,
ऋत्विज खुराना