अपने मोहल्ले में दिन-प्रतिदन चोरिया बढ़ती देख दो महिलाओं की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।
{FOR CLASS 9}
Answers
अपने मोहल्ले में दिन-प्रतिदन बढ़ती चोरियों पर दो महिलाओं के बीच संवाद
Explanation:
कविता: अरे बहन सुनीता मैंने सुना कल अपने मोहल्ले में से किसी बाइक सवार ने एक महिला की चेन तोड़ ली?
सुनीता: हाँ बहन कविता तुमने सही सुना एक महिला कल विद्यालय से अपने बच्चे को लेने जा रही थी उसी दौरान उसकी कुछ बाइक सवारों ने चेन तोड़ ली।
कविता: इस मोहल्ले में तो रहना दूभर हो गया है आए दिन इतनी चोरियां और चेन तोड़ी जा रही है कि जिसकी कोई हद नहीं है।
सुनीता: हाँ बहन तुम्हें तुम सही कह रही हो अभी पिछले दिन राम के घर में से ₹50000 भी तो निकल गए थे।
कविता: हाँ और उससे पहले गीता के घर में से गहने और सिलेंडर भी चोरी हो गया था।
सुनीता: पर पुलिस कहां है पुलिस अपना काम क्यों नहीं कर रही वह क्यों नहीं पुलिस चोरों को पकड़ रही।
कविता: हाँ यह भी है चलो देखते हैं कब तक इस मोहल्ले में रहा जाता है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687