Hindi, asked by CuriousCupcake, 10 months ago

अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए आदर भाव से परिपूर्ण एक पत्र लिखिए।

Answers

Answered by harpreet2223
31

प्यारी माँ....

सबसे पहले आप अपने चरणों में हमारा शत्-शत् नमन स्वीकार कीजिये।

माँ...आपके जन्मदिन पर हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनायें। आपके ममता के आँचल की छत्रछाया सदैव हम बालकों पर यूं ही बनी रहे, ऐसी भगवान से कामना है।

माँ... आप दीर्घायु हों, हमेशा स्वस्थ रहें, हमेशा यूं ही मुस्कराती रहें। माँ..आपके पास होने से हमें किसी प्रकार भय नही रहता, ऐसा लगता है कि आपकी गोद संसार की सबसे सुरक्षित जगह है। सुबह-सुबह आपका चेहरा देखने से लगता है कि हमने साक्षात भगवान के दर्शन कर लिये। और हो भी क्यों न..आप तो हमारे लिये भगवान से भी बढ़कर हो।

अपनी प्यारी माँ को फिर एक बार उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं। हमारी माँ सबसे अच्छी।

आपके बच्चे...

Answered by chiraag001
14

Answer:

प्यारी माँ....

सबसे पहले आप अपने चरणों में हमारा शत्-शत् नमन स्वीकार कीजिये।

माँ...आपके जन्मदिन पर हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनायें। आपके ममता के आँचल की छत्रछाया सदैव हम बालकों पर यूं ही बनी रहे, ऐसी भगवान से कामना है।

माँ... आप दीर्घायु हों, हमेशा स्वस्थ रहें, हमेशा यूं ही मुस्कराती रहें। माँ..आपके पास होने से हमें किसी प्रकार भय नही रहता, ऐसा लगता है कि आपकी गोद संसार की सबसे सुरक्षित जगह है। सुबह-सुबह आपका चेहरा देखने से लगता है कि हमने साक्षात भगवान के दर्शन कर लिये। और हो भी क्यों न..आप तो हमारे लिये भगवान से भी बढ़कर हो।

अपनी प्यारी माँ को फिर एक बार उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं। हमारी माँ सबसे अच्छी।

आपके बच्चे..

Explanation:

Hope It Helps

Pls mark it as Brainliest

Similar questions