अपनी मां की जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए आधार भाव से पत्र लिखिए
Answers
Answer:
नमस्ते मां आपका बेटा कुशल
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मैं आपको सरप्राइज देने आ रहा था ।लेकिन मेरे एग्जाम है इसलिए मैं नहीं आ सकूंगा। आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बहुत शुभकामनाएं आपको पूरा सब अच्छे से है ।और आपकी हर मनोकामना पूरी हो।
आपका बेटा कुशल।
Explanation:
please follow me
Answer:
प्यारी माँ....
सबसे पहले आप अपने चरणों में हमारा शत्-शत् नमन स्वीकार कीजिये।
माँ...आपके जन्मदिन पर हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनायें। आपके ममता के आँचल की छत्रछाया सदैव हम बालकों पर यूं ही बनी रहे, ऐसी भगवान से कामना है।
माँ... आप दीर्घायु हों, हमेशा स्वस्थ रहें, हमेशा यूं ही मुस्कराती रहें। माँ..आपके पास होने से हमें किसी प्रकार भय नही रहता, ऐसा लगता है कि आपकी गोद संसार की सबसे सुरक्षित जगह है। सुबह-सुबह आपका चेहरा देखने से लगता है कि हमने साक्षात भगवान के दर्शन कर लिये। और हो भी क्यों न..आप तो हमारे लिये भगवान से भी बढ़कर हो।
अपनी प्यारी माँ को फिर एक बार उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं। हमारी माँ सबसे अच्छी।
आपके बच्चे...