Hindi, asked by sharmakritika2264, 6 months ago

अपने मुख्य अध्यापक जी को स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिखो​

Answers

Answered by Anonymous
7

★ प्रार्थना पत्र :-

सेवा में,

मुख्याध्यापक,

राजकीय हाई स्कूल,

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा की छात्र हूँ। सर मेरे पिता जी पुलिस में एक अफसर हैं सरकार ने उनका तबादला हरियाणा राज्य के जिले पलवल में कर दिया है।अब हमारा पूरा परिवार पलवल जा रहा है इस कारण से मुझे यह स्कूल छोड़ना पड़ेगा। कृपया करके आप मुझे स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकी में वहां पर किसी अन्य स्कूल में दाखिला लें सकू और अपनी पढाई पूरी कर सकूं इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

शिवम् अत्री,

तिथि: 1 जनवरी 2017

Similar questions