Hindi, asked by karankumar77862, 4 months ago

अपने मुखिया के नाम एक चिट्ठी लिखे जिसमें विद्यालय में बाल संसद के गठन की चर्चा हो​

Answers

Answered by bhatiamona
119

अपने मुखिया या वार्ड परिषद के नाम एक चिट्ठी लिखिए जिनमें विद्यालय के बाल संसद के गठन की चर्चा हो ​

सेवा में ,

वार्ड परिषद,

ग्राम पंचायत शिमला

विषय : विद्यालय के बाल संसद के गठन वार्ड परिषद के नाम एक चिट्ठी

महोदय ,

              सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है | मैं इस पत्र में  बाल संसद के गठन की चर्चा के बारे में कुछ अपने विचार साँझा करना चाहता हूँ | विद्यालय बाल संसद  का गठन होना बहुत जरूरी है | बाल संदन एक अवसर है | जहाँ बच्चे प्रजातांत्रिक मूल्यों का सम्मान करना सीखते है | जहाँ बच्चे सीखते है | बच्चे  अपने सपने को साकार करते है , जहाँ सब कुछ उनका अपना होता है | बच्चों के मन भाव आता कि यह विद्यालय  उनका है|

  विद्यालय में गतिविधि में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करना बाल संसद का मुख्य उद्देश्य है | बच्चों को समस्याओं के समाधान में बच्चों की अहम भूमिका हो सकती है | इसके लिए हमें उन समस्याओं के प्रति बच्चों को संवेदनशील बनाना होगा|

आशा करता हूँ आप मेरे विचारों से सहमत होगें और इस विषय में विचार करोगे |

धन्यवाद

भवदीय,

कृष्ण कुमार

Answered by ramotaryadav605
40

Answer:

Explanation:

Ritik Raj

Similar questions