अपने मुखिया या वार्ड पार्षद के नाम एक चिट्ठी लिखीए, जिसमें विद्यालय में बाल संसद के गठन की चर्चा हो। (शब्द की संख्या लगभग 100 हो)
Answers
अपने मुखिया या वार्ड पार्षद के नाम एक चिट्ठी लिखीए, जिसमें विद्यालय में बाल संसद के गठन की चर्चा हो।
सेवा में ,
वार्ड परिषद,
ग्राम पंचायत शिमला
विषय : विद्यालय के बाल संसद के गठन वार्ड परिषद के नाम एक चिट्ठी
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है | मैं इस पत्र में बाल संसद के गठन की चर्चा के बारे में कुछ अपने विचार साँझा करना चाहता हूँ | विद्यालय बाल संसद का गठन होना बहुत जरूरी है | बाल संदन एक अवसर है | जहाँ बच्चे प्रजातांत्रिक मूल्यों का सम्मान करना सीखते है | जहाँ बच्चे सीखते है | बच्चे अपने सपने को साकार करते है , जहाँ सब कुछ उनका अपना होता है | बच्चों के मन भाव आता कि यह विद्यालय उनका है|
विद्यालय में गतिविधि में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करना बाल संसद का मुख्य उद्देश्य है | बच्चों को समस्याओं के समाधान में बच्चों की अहम भूमिका हो सकती है | इसके लिए हमें उन समस्याओं के प्रति बच्चों को संवेदनशील बनाना होगा|
आशा करता हूँ आप मेरे विचारों से सहमत होगें और इस विषय में विचार करोगे |
धन्यवाद
भवदीय ,
कृष्ण कुमार
Answer:
नहीं bshht रात यदि जा इस o is that la ty keep let इंडिया आयोग तिस्ट ऑफ ऑफ ऑफ