"अपना मालवा खाऊ उजाडू सभ्यता पाठ के आधार पर औद्योगिकरण के विकास के कारण?? plzzzz answer 12yh class
Answers
औद्योगिकरण के विकास का प्रमुख कारण बढ़ती प्रतिद्वंदिता और प्रगतिशील होना हैं ।
इस औद्योगिक सभ्यता के कारण ही वनों तथा प्राकृतिक संसाधनों का अनावश्यक दोहन हो रहा है । कारखानों मे हानिकारक धुंआ और रसायन निकल रहा है। परिणामस्वरूप वातावरण प्रदूषित हो रहा है तथा सभी लोगों को इस प्रकृति के प्रकोप का भयंकर सामना करना पड़ रहा है। समस्त विश्व को सभी प्रकार के प्रदूषण से जूझना पड़ रहा है। वर्षा के अभाव से जल की कमी और फसले बर्बाद हो रही हैं । समुद्रों का जलस्तर बढ़ता जा रहा हैं । दोनो ध्रुवों की बर्फ़ पिघलती जा रही है। कार्बन डाइऑक्साइड गैसों ने मिलकर हमारी धरती के तापमान को बढ़ा दिया है जिससे वातावरण असन्तुलित हो रही हैं । यह सारे संकट इस पाश्चात्य सभ्यता के कारण ही उत्पन्न हुआ है। यह सभ्यता नहीं बल्कि खाऊ-उजाड़ अपसभ्यता है। जिसमे हर स्थान पर उद्योग स्थापित कर दिए गए है ।
For more questions
https://brainly.in/question/15411749
https://brainly.in/question/15411751
#SPJ1