Hindi, asked by himanshiseemar78, 6 months ago

अपने मामाजी को पत्र लिखकर उन्हें अपने भविष्य की गतिविधियों की जानकारी दीजिए | ​

Answers

Answered by rohitjain7329
1

Explanation:

अवतार इन्कलव

नई दिल्ली--४५१६७८

प्यारे मामाजी,

मैं आखिरी बार आपको दिल्ली में मिली थी।तब मैं उम्र और बुद्धि दोनों से काफी छोटी थी। उन दिनों मैं अपने पढ़ाई में बहुत मन लगाकर पढ़ती थी। अभी मुझे आपको सूचित करने में खुशी हो रही है कि हम सभी लोग यानी कि मैं,भाई, मां और पिताजी आपके घर इस बार आ रहे हैं।

आप तो जानते ही हैं कि हर वर्ष गर्मी में हमारे स्कूल से ५० दिन का अवकाश मिलता है। इसलिए हम सब इस बार आपके घर आ रहे हैं।

मैं इस यात्रा के लिए इतनी उत्साहित हूं कि मैं बता नहीं सकती।हम आपके घर से आगरा शहर , मुथुरा भी घूमने जाएंगे।

आशा है कि हमें बहुत मज़ा और आनंद मिलेगा। जल्द ही मिलेंगे मामाजी ।मामी को मेरा प्रणाम।

आपकी प्यारी

प जैन

Answered by priyanshi3598
0

Answer:

Hey mate above is your answer plzzzzzzzzz follow me and mark me as brainliest

Attachments:
Similar questions