Hindi, asked by ritug2659, 2 months ago

अपने मिन्न या सखी को पत्र लिखकर बताए कि आप
ने इस कोरोना काल को कैसे सदुपयोग बनाया
और क्या नया सीखा​

Answers

Answered by tanunetam
0

Answer:

प्रिय सहेली,

टीना

मै और मेरा पूरा परिवार सकुशल हैं। तुम कैसी हो और तुम्हारे घर में सब कैसे है। मैंने तो इस कोरोना काल में तुम्हें बहुत याद की और मैंने इस कारोना काल मै बहुत कुछ सीखने को मिला मैंने अपने घर में बहुत सारे पेड़ पोधे लगाए । ताकि हम वातावरण को स्वच्छ रख सके और मैंने अपने परिवार के साथ समय बिताया। और उनको समझी और जनी। आशा करती हूं कि हमारी मुलाकात जल्द हो और घर मै सबको मेरा प्रणाम केहना ।

तुम्हारी सखी

मीना

Similar questions
Geography, 1 month ago