अपने माँ से अपने मन की बातें बताते हुए "माँ" विषय पर अनुच्छेद लेखन की
Answers
Answer:
अपने नए मित्रों की विशेषताएं बताते हुए माताजी को लिखा गया पत्र:■■
हीरा बिल्डिंग,
पी.टी.रोड,
तिलकनगर,
बोरीवली(पू)
दिनांक: ७ अप्रैल,२०२०
पूज्य माताजी,
सादर प्रणाम।
कैसी हो आप? मैं यहाँ कुशल हूँ। आशा करता हूँ, कि आप भी कुशल होंगी।
माँ आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है, कि मैंने मेरे नए स्कूल में कुछ नए दोस्त बनाए है। मेरे ये दोस्त बहुत अच्छे है और मुझे इनके साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है।
माँ, मेरे दोस्तों का नाम है, साहिल और विवेक। ये दोनों पढ़ाई में बहुत होशियार है,उनसे मुझे पढ़ाई में बहुत मदद मिलती है। वे दोनों पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिता में भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते है।
मेरे दोस्त सच्चे,नम्र, होशियार, मस्तमौला स्वभाव के है। मैं बहुत खुश हूँ, कि मुझे ऐसे मित्र मिले हैं।
परीक्षा के बाद, छुट्टियों में मैं आपसे मिलने आऊंगी।पिताजी को मेरा प्रणाम कहना।
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
राजेश।
Explanation: