Hindi, asked by ankit987654, 9 months ago

अपनी मौसी को गणेशोत्सव के बारे में
बताते हुए पत्र लिखें।​

Answers

Answered by mscheck980
4

Answer:

अपनी मौसी को गणेशोत्सव के बारे में बताते हुए पत्र ।

Explanation:

अपनी मौसी को गणेशोत्सव के बारे में बताते हुए पत्र ।

706 कल्याणपुर,

काकादेव ,

कानपूर  - 110086

दिनाँक: 22.10.2019

सदर नमन मौसी जी,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ  कि नाना-नानीजी और आप भी वहाँ अच्छी होंगी । मैं ये पत्र हमने गणेशोत्सव का त्यौहार कैसे मनाया ये बताने के लिए लिख रहा हूँ।  हम इस बार बड़े धूम-धाम से गणपत्ति बाप्पा (गणेश जी) को अपने घर ले कर आये। हमने उनके लिए बहुत बड़ा और अच्छा मंडप सजाया।माण्डक को तैयार करने में हम लोगों को लगभग पंद्रह दिन लगे थे और हमने दस दिनों तक गणपत्ति जी का खूब ख्याल रखा और उनकी बहुत सेवा-पानी की। हमने हर दिन गणेश जी को लड्डू और मोदक का भोग लगाया। दसवें दिन हम उन्हें बड़ी धूम-धाम से गंगा घाट ले गए और गंगा घाट जाते वक्त हमनें खूब नाचा और पुरे रास्ते नाचते हुए गंगा घाट गए । हमने गणपत्ति जी को खूब सारे रंगो से रंग दिया, गंगा घाट पर इतने गणपत्ति बाप्पा के मूर्तियां थी की उन्हें देखकर ऐसा लगता था जैसे गणपति बाप्पा के दर्शन हो गए और अपने लिए उनसे आशीर्वाद माँगा  ।

मैं चाहता हूँ कि अगले वर्ष  गणेशोत्सव पूजन में आप भी शामिल हो  ।

आपका बेटा

अभिषेक  

Similar questions