Hindi, asked by nisharani141081, 3 months ago

अपने मौसेरे भाई को राष्ट्रीय मेधा परीक्षा खोज में सफल होने को सूचना पत्र लिखें। ​

Answers

Answered by hiteshchaudhary1947
2

Answer:

किशनगंज। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2020 में जिले के विभिन्न स्कूलों के 46 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। इस परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होते हैं। सफल छात्रों को नवमी से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष बारह हजार रुपये की राशि छात्रवृत्ति मिलती है।

जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों से छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अंतर्गत एएमएस ठाकुरगंज से नीदा फातमा व साक्षी कुमारी, मवि बहादुरगंज से कार्तिक कुमार पोद्दार, मवि चुरली से अमन कुमार पासवान व बबीता टुडू और मवि खगड़ा से खुशी कुमारी शामिल हैं। मवि पौआखाली से समीमा खातून, नूरा फातमा, आफरीन निशान, खुशी कुमारी राय, सायरा प्रवीन मोहसीमा बेगम, पायल देवनाथ, निसत फातमा और सोनी कुमारी को परीक्षा में सफलता मिली। मवि सोन्था से मु. शादाब, प्रियंका कुमारी और सुबाबाई जीएमएस ठाकुरगंज से उत्तम दीवानजी ने परिश्रम कर उत्तीर्ण होने में सफल रहे। यूएचएस धनपतगंज से निसार अहमद, यूएचएस धीमटोला से स्वर्णलता सिंह, साक्षी कुमारी, कृतिका कुमारी, यूएचएस हरिभाषा से हरभजन सिंह और यूएचएस कांतिगछ हरिपोखर से गुडडू कुमार सिंह शामिल हैं। यूएमएस बैरागीझार से विशाल कुमार, हिमांशु शेखर, सूरज कुमार सिंह, हीरा कुमारी, ममता कुमारी, सचिन कुमार सिंह, पूजा कुमारी, मोनिका बासकी, तुलसी कुमारी और यूएमएस भौरादह से एहसान आलम परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। यूएमएस बीरवा कालकाली से नीकित कुमार,यूएमएस दल्लेगांव से फरहान आरजू, यूएमएस दुबरी से कृष्ण कुमार गणेश, यूएमएस गरगांन से सुहाना कुमारी, गोपाल कुमार बसाक, यूएमएस घुरना से मु. अलतमस, मु. मुशरर्फ रेजा और यूएमएस पलासमनी से शाहरोज आलम के साथ रुबा समर शामिल हैं। वहीं डीईओ कुंदन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवूत्ति के रुप में मिलेंगे। छात्रवृत्ति की राशि कक्षा नवमी से लेकर कक्षा बारहवीं तक मिलती रहेगी। इस राशि आर्थिक रुप से कमजोर श्रेणी के छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई बिना किसी के पूरा कर सके।

Answered by swarnsinghbhadwal53
1

Answer:

hii good morning g wonderful day ahead

Explanation:

hanji bolo

Similar questions