अपनी मातृभूमि के प्रति 50 शब्दों में प्रेम प्रकट करें
Answers
Answer:
मातृभूमि वह भूमि है जहाँ मनुष्य जन्म लेता है। उसकी मिटटी में खेलकर बड़ा होता है। उस मिट्टी से अपनी जान से भी ज़्यादा प्रेम करता है और उसे माँ का दर्ज़ा देता है। एक सच्चा देशभक्त अपनी मिटटी से इतना प्रेम करता है की वह अपने प्राणो की बलि देने में हिचकिचाता नहीं है।
Answer:
इस मिट्टी से मैं पैदा हुआ,
इस मिट्टी में खेलकर मैं बड़ा हुआ ।
इस मिट्टी से ही है मेरी पहचान,
क्योंकि मैं हूं इस मिट्टी की संतान।।
ना जाने कितने आए, कितने चले गए,
इस मातृभूमि के प्यार से रह गए अनजान ।
कुछ को यह मातृभूमि समझ नहीं आई ,
कुछ को यह मातृभूमि छोड़ नहीं पाई।।
घर से दूर रहने को था मैं मजबूर ,
क्योंकि मातृभूमि की रक्षा करना ही था मेरा नूर ।
फिर क्या मैं अपनी दास्तां खुद सुनाऊं ,क्या बतलाऊं, अब मैं तुम्हें यारों क्या दिखाऊं,
मैं मिल जाता हूं कभी श्मशान में ,तो कभी कब्रिस्तान में,
क्योंकि मैं हूं इस मातृभूमि का एक शहीद वीर जवान।।
it may help u