Hindi, asked by rampraveshsaha267, 5 months ago

अपने माताजी को अपने विद्यालय के बारे में बताते हुए एक पत्र लिखें।

Answers

Answered by kritte
10

Explanation:

दिनांक: __________

__________ ,

__________ ( माता जी का - पता)

आदरणीय पिता जी,

सादर चरणस्पर्श।

मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। आगे समाचार यह है कि मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। आप इस बात की बिल्कुल भी चिन्ता न करें।

हमारा विद्यालय बहुत अच्छा है। सारे अध्यापक बहुत अच्छी तरह पढ़ाते हैं। कई बार हमारे शिक्षक हमारी अतिरिक्त कक्षाएं भी लेते हैं।

खेल-कूद का भी यहां बहुत अच्छा इंतजाम है। बड़े अच्छे मैदान हैं जहां हम आउटडोर और इंडोर खेल भी खेल सकते हैं। आपको हमारे विद्यालय ने अभी अंतरराज्यीय प्रतियोगिता भी जीती है।

आप सब कैसे हैं। पत्र लिख कर सूचित करना।

आपका आज्ञाकारी पुत्र

_________ (अपना नाम)

ok plz marks as brainliest and thanks my answer

Similar questions