India Languages, asked by laz4Rd, 6 months ago

अपनी माताजी को पत्र लिखिए और बताइए कि आपने विद्यालय द्वारा ‘ जल संचयन’ विषय पर मिली परियोजना (project) को किस प्रकार पूर्ण किया और यह भी बताइए कि इसको करते हुए आपको जीवन में जल के महत्व के बारे में क्या शिक्षा मिली

Answers

Answered by nitinsingh34753
3

Answer:

आदरणीय माता जी जैसा कि आपको पता है कि भविष्य में जल के संकट अधिक हो जाएगी जैसा कि वर्तमान में प्रतीत भी हो रहा है इसको देखते हुए मेरे विद्यालय में जल संचय योजना पर कुछ महत्वपूर्ण कार्य किए गए मैंने उसमें भाग लिया तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए तथा रेन वाटर को बचाने के लिए अर्थात उसका यूज़ करने के लिए भंडारण केंद्र बनाया उसका यूज़ जैसे कि हम गार्डनिंग के लिए कर सकते हैं कपड़ा धुलने के लिए कर सकते हैं।इससे हमें यह शिक्षा मिलती है कि जल ही जीवन है कुछ गांवों में जहां कुछ पिछड़े इलाके हैं वहां पर पानी की कोई सुविधा नहीं है और उन्हें पानी लेने के लिए तक 10 किलोमीटर पैदल ही जाना पड़ता है इसके लिए सरकार को उचित तरीके से ध्यान देना चाहिए पानी बचाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि वृक्ष बचाए जाएं ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाएं वनों को बचाया जाए तथा तालाब गड्ढे अनेक प्रकार के पूल बनाए जाएं जिससे हम अच्छी तरीके से जल का संरक्षण कर सकें।

Similar questions