अपनी माताजी को पत्र लिखकर बताँए की आप अपने मित्रों के साथ नैनिताल घूमने गए है और वहाँ आपको कैसे अनुभव हो रहा है?पत्र में अपना नाम अपूर्व लिखो।
________
________
दिनांक:........
आदरणीय माताजी,
सदार चरण स्पर्श।
आशा है_______________
_______
मै यहाँ नैनीताल___________
______
पिताजी को_____________
_______
आपका आयाकारी पुत्र
_________
Answers
Answer:
शुक्रवारी चौक
सिवनी
म.नं. 145 B
दिनांक 07/05/2022
पूजनीया माता जी,
सादर चरण स्पर्श।
मैं यहाँ पर कुशलतापूर्वक हूँ, आशा करता हूँ कि आप भी पिताजी सहित सपरिवार सकुशल होगे। मैं जब घर से यहाँ आया था तब आपका स्वास्थ्य पूर्णतः ठीक नहीं हुआ था, हाँ कुछ आराम जरूर लगा था। आपके बार बार आग्रह करने पर मुझे अपनी पढ़ाई की वजह से यहाँ आना पड़ा, किंतु मेरी चिन्ता आपके स्वास्थ्य को लेकर यथावत बनी हुई है। आप अपनी दवाइयाँ समय पर लेते रहिए और समय समय पर डॉक्टर से जाँच करवाते रहिएगा।
मैंने यहाँ एक अच्छे विद्यालय में प्रवेश ले लिया है और पढ़ाई भी प्रारंभ हो गई है। मेरे शिक्षकों ने अपने विषयों को पढ़ाना आरंभ कर दिया है। मैंने भी अपनी पढ़ाई से संबंधित कार्य करना आरंभ कर दिया है किंतु आपके स्वास्थ्य की चिन्ता लगी रहती है।
बाकि सब ठीक है। पत्र मिलते ही बड़े भैया से पत्र लिखवाकर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देना।
पिताजी को मेरा प्रणाम कहना और छुटकू को मेरा स्नेह।
आपका प्रिय पुत्र
अपूर्व