Hindi, asked by amit264807, 3 months ago

अपनी माताजी को पत्र लिखकर बताँए की आप अपने मित्रों के साथ नैनिताल घूमने गए है और वहाँ आपको कैसे अनुभव हो रहा है?पत्र में अपना नाम अपूर्व लिखो।
________
________
दिनांक:........
आदरणीय माताजी,
सदार चरण स्पर्श।

आशा है_______________
_______

मै यहाँ नैनीताल___________
______

पिताजी को_____________
_______

आपका आयाकारी पुत्र
_________​

Answers

Answered by Venusai12
0

Answer:

शुक्रवारी चौक

सिवनी

म.नं. 145 B

दिनांक 07/05/2022

पूजनीया माता जी,

सादर चरण स्पर्श।

मैं यहाँ पर कुशलतापूर्वक हूँ, आशा करता हूँ कि आप भी पिताजी सहित सपरिवार सकुशल होगे। मैं जब घर से यहाँ आया था तब आपका स्वास्थ्य पूर्णतः ठीक नहीं हुआ था, हाँ कुछ आराम जरूर लगा था। आपके बार बार आग्रह करने पर मुझे अपनी पढ़ाई की वजह से यहाँ आना पड़ा, किंतु मेरी चिन्ता आपके स्वास्थ्य को लेकर यथावत बनी हुई है। आप अपनी दवाइयाँ समय पर लेते रहिए और समय समय पर डॉक्टर से जाँच करवाते रहिएगा।

मैंने यहाँ एक अच्छे विद्यालय में प्रवेश ले लिया है और पढ़ाई भी प्रारंभ हो गई है। मेरे शिक्षकों ने अपने विषयों को पढ़ाना आरंभ कर दिया है। मैंने भी अपनी पढ़ाई से संबंधित कार्य करना आरंभ कर दिया है किंतु आपके स्वास्थ्य की चिन्ता लगी रहती है।

बाकि सब ठीक है। पत्र मिलते ही बड़े भैया से पत्र लिखवाकर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देना।

पिताजी को मेरा प्रणाम कहना और छुटकू को मेरा स्नेह।

आपका प्रिय पुत्र

अपूर्व

Similar questions