Hindi, asked by anushka1888, 1 year ago

अपनी माता जी को उनके स्वास्थ्य के विषय में पूछते हुए पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by Anonymous
15

Answer:

पूजनीय मां ,

सादर प्रणाम ,

आशा करता हूं आप अभी स्वस्थ होंगे और मेरा पूरा परिवार अभी स्वस्थ होगा । मां आप लोगों को देखे हुए बहुत दिन हो गए और आप लोगों की बहुत याद आ रहे हैं। लगता है कब उड़ कर घर वापस चला आऊं लेकिन यह नौकरी भी पीछा नहीं छोड़ती । लेकिन क्या करें आप लोगों का पेट भरने के लिए यह काम या फिर कोई भी काम करना पड़े मैं कर लूंगा।

आप की दवाइयां खत्म हो चुकी होंगी । आपका स्वास्थ्य भी अच्छा है या नहीं आप मुझे खत लिखकर जरूर बताइएगा। आप की दवाइयां इस महीने खत्म होने वाली है । इसीलिए मैं 2 दिन बाद यहां से आप की दवाइयां पार्सल द्वारा भिजवा दूंगा ।

आप सोनू के द्वारा पोस्ट ऑफिस से दवाइयां मंगवा लीजिएगा , और पिताजी के लिए उनका चश्मा भी भेज दूंगा । उनका चश्मा बिट्टू तूने तोड़ दिया था । ना इसलिए मैंने उनका चश्मा बनवाया है । उन्हें पेपर पढ़ने में दिक्कत होती होगी। आप सूरज से कहिएगा पोस्ट ऑफिस से मेरे भेजे गए सामान को रिसीव कर ले । शेष बातें घर आने पर । मैं बहुत जल्दी घर आऊंगा।

आपका प्रिय पुत्र

साहिल

Explanation:

Answered by bhatiamona
19

Answer:

न्यू शिमला सेक्टर 2

शिमला 171001

दिनांक-05-05-2019

आदरणीय माता श्री,

               सादर चरण स्पर्श। आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं  भी ठीक हूँ | आप कुछ समय से बीमार चल रहे हो , मैं आपके  स्वास्थ्य के बारे में  पूछना चाहता हूँ  , अब आपका स्वास्थ्य कैसा हैअब  |  आप अपना ध्यान रखा करो | समय से दवाई लिया करो |  दवाई के साथ फल लिया करो | और  चिन्ता मत किया करो  साथ आप अपना ध्यान रखना |  अगले पत्र में लिखना मैं आपके पत्र का इंतजार करूंगा

आपका आज्ञाकारी पुत्र,

सुरेश   |

Similar questions