'अपनी माता जी को वार्षिक परीक्षा का विवरण देते हुए पत्र' पत्र-लेखन की दृष्टि से अनौपचारिक पत्र होगा - (हाँ या नहीं में उत्तर दीजिए)
Answers
Answered by
0
'अपनी माता जी को वार्षिक परीक्षा का विवरण देते हुए पत्र' पत्र-लेखन की दृष्टि से अनौपचारिक पत्र होगा
हाँ , यह एक अनौपचारिक पत्र है | अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता है , जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है |
विकास नगर सेक्टर-1 ,
शिमला ,
171001 ,
प्रणाम माता जी ,
आशा करता हूँ आप ठीक होगे | इस पत्र के माध्यम से मैं आपको अपने वार्षिक परीक्षा का विवरण के बारे में बताना चाहता हूँ | मेरा वार्षिक परीक्षा बहुत अच्छी रही | मेरी सभी परीक्षाएं बहुत अच्छी रही | मैंने बहुत अच्छे से तैयारी की है | मैंने टाइम टेबल बनाकर बहुत तैयारी की | मुझे आशा है कि इस बार मेरा वार्षिक परिणाम बहुत अच्छा रहेगा | आप अपना ध्यान रखना , आपके पत्र का इंतजार करूंगा |
आपका बेटा,
रोहित |
Similar questions