Hindi, asked by srishtitudorsingh, 10 months ago

अपने माता पिता, बड़े भाई बहन या घर के बुज़ुर्ग से बातचीत करके उनके साथ घटी किसी एक ऐसी घटना का संक्षिप्तवर्णन लिखिए जिसमें उनकी समझदारी और अनुभव या किताबी पढ़ाई अथवा दोनो ही, इनमें से कौन काम आया था ?

Answers

Answered by saumya1130
2

Answer:

मेरे हिसाब से भी जिंदगी से प्राप्त अनुभवों को किताबी ज्ञान से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है , क्योंकि किताबें पढ़ कर तो परीक्षा पास कर लेते , डिग्रियां लेना बहुत बड़ी बात नहीं है | डिग्रियां लेने से बुद्धि का विकास हुआ है और जीवन-मूल्यों के प्रति हम कितने जागरूक हुए है | , जीवन का उदेश्य क्या है ? इसे समझ पाना परम आवश्यक है | असली बात तो जीवन व्यतीत करना होता है अपने जीवन में आई मुश्किलों से बहार निकलना होता है | जीवन को समझना हमें अपने से बड़ो और उनके जीवन के अनुभवों से लेना चाहिए | उन्होंने हमसे ज्यादा जीवन देखा है , उन्हें हमें ज्यादा पता है जीवन में क्या मुश्किलें आती है उन्हें कैसे बहार निकला जाता है | पुराने अनुभव ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है | इस लिए बड़े बुजुर्ग विद्वान से सीख कर आगे बढ़ते रहेंगे तो सफ़र आसान होती है

Similar questions