Hindi, asked by ranehiumesh0, 5 months ago

अपने माता-पिता/पालक से पता करेंकि किस मौसम में कौन सी फसल आती है-
ठंड में
K
गर्मी में
। बरसात में​

Answers

Answered by aaradhyasing1234
3

Answer:

ठंड में।

Explanation:

पालक की सफलतापूर्वक खेती के लिए ठण्डी जलवायु की आवश्यकता होती है। ठण्ड में पालक की पत्तियों का बढ़वार अधिक होता है जबकि तापमान अधिक होने पर इसकी बढ़वार रूक जाती है, इसलिए पालक की खेती मुख्यत: शीतकाल में करना अधिक लाभकर होता है। परन्तु पालक की खेती मध्यम जलवायु में वर्षभर की जा सकती है।

Answered by aaggapoorvsahu010520
1

answer - आपने पूछा है कि किस किस मौसम में कौन - कौन सी फसलें बोई जाती है तो इसका जवाब ही कीजो खरीफ की फसलें होती है जो कि जुलाई और जून में ही ने बोला जाता है और नंबर अक्टूबर तक ने काट लिया जाता है तो यह फैसला है जैसे धान है दिल है उड़ा दे मुंह है तथा मक्का है और अरहर आदि इस प्रकार की फसलें जन्म खरीफ की फसलें कहते हैं या बरसाती प्रश्न होते हैं इसके अलावा जो रवि की फसलें हैं वह नंबर दिसंबर में बोई जाती हैं और मार्च - अप्रैल में काट ली जाती है उन फसलों में है गेहूं है चना है अलसी है और जो है और मटर है आदि और आलू इस प्रकार की फसलें रवि की फसलें के जाती है और एक ऋतु में बोई जाती है और लगभग ग्रीष्म ऋतु आते - आते मार्च - अप्रैल तक ले जाती है इसके अलावा जायद फसलें होती है जो कि गर्मी के मौसम में केवल 2 महीने के लिए कोई आती है जैसे के खरबूजा है तरबूज है और ककड़ी खीरा आदि धन्यवाद

Similar questions