Hindi, asked by shivamsharma88941, 9 months ago


अपने मित्र अथवा सहेली को पत्र लिखिए जिसमें कोविड-19 महामारी से बचाव का वर्णन किया हो

Answers

Answered by Anonymous
16

महामारी से सुरक्षा के तरीकों का वर्णन करने वाले मित्र को पत्र

194,

लखनऊ।

7 सितंबर, 2020.

प्रिय रेहाना,

आशा है कि आप अच्छा कर रहे हैं। भारत में कोविद -19 मामलों की वृद्धि और लॉकडाउन के खुलने के साथ, महामारी से सुरक्षा की सुरक्षा को बढ़ाना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। कोविद -19 का टीका अभी भी उपलब्धता से दूर है और लोगों को इससे पहले अपने सामान्य जीवन में लौटना होगा।

अगले महीने से आपका स्कूल भी खुलने जा रहा है। मैं चाहता हूं कि आप अपनी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के मद्देनजर कोविद -19 के सभी एहतियाती उपायों का अभ्यास करें। अपने दोस्तों से सामाजिक दूरी बनाए रखें।

किसी के साथ कुछ भी साझा न करें। यदि आपको चरम मामलों में कुछ उधार लेना है, तो अपने हाथों को अच्छी तरह से और फिर वस्तु को साफ करें।

हर समय अपने मास्क को ठीक से पहनना सुनिश्चित करें। आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित सामग्री के साथ हर्बल चाय भी पीते हैं।

और सबसे महत्वपूर्ण बात, सुरक्षित रहें।

प्रेम,

शशांक।

Answered by bhatiamona
7

अपने मित्र अथवा सहेली को पत्र लिखिए जिसमें कोविड-19 महामारी से बचाव का वर्णन किया हो

न्यू शिमला ,

सेक्टर -2,

हिमाचल प्रदेश,

12  /08 /2020

प्रिय मित्र ,  

कृष्ण ,

            हेलो कृष्ण  , कैसे हो ? आशा करता हूँ तुम अपने परिवार के साथ अपने घर में कुशल मंगल होंगे । मित्र तुम्हें पता है आजकल कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है । और यह जानलेवा रोग है । इसके चलते पूरे देश में लॉक डाउन हो गया है ।पत्र के जरिए मैं दैनिक जीवन मे स्वच्छता और कोविड-19 महामारी से बचाव और सावधानियों के बारे में कुछ बाते बताना चाहता हूँ| हमे अभी के समय में और आने वाले समय  में भी बहुत सारी सावधानियों पर ध्यान रखना होगा |

                         हमें अपने खाने-पिने का ध्यान रखना होगा और बार-बार हाथ धोते रहना होगा और जब भी बहार जाना होगा तो मुहँ में मास्क लगाना होगा | हमें ज्यादा भीड़ वाली जगह में नहीं जाना होगा | हमें अपने घरों में रहना होगा , जरूरी काम के लिए बहार जाना होगा इससे हमारी ही भलाई है | तुम भी इस बातों का ध्यन रखन

                     आशा करता हूँ तुम मित्र अच्छे से समझ गए होंगे । इस समय हमें सावधानी से काम लेना होगा की हम घर में रहो सुरक्षित रहो |अपना ध्यान रखना|

तुम्हारा मित्र,

नरेश |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19347194

कोविड-19 की समस्या के कारण पढ़ाई से जुड़ी परेशानियों का जिक्र करते हुए मित्र को पत्र लिखिए​

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬▬▬

brainly.in/question/16275232

Due to lockdown send a letter to your friend to difficult situation of timepass in hindi​

Similar questions