- अपने मित्र, जो कि किसी अन्य शहर का
| निवासी है उसे ग्रीष्मावकाश में दिल्ली के
ऐतिहासिक इमारतों, भवनों ..दि के भ्रमण हेतु
बुलाते हुए एक पत्र लिखो।
. भारत के अलौकिक व ऐतिहासिक धरोहरों पर
। एक स्वरचित कविता लिखो।
Answers
Answered by
0
बनिया बाग,
गुजरात
७८९०१२
प्रिय सोहम,
हम सब की छुट्टी तो पड़ ही गई है।अब हम सबको किसी पर्यटन स्थल पर जाने की योजना बना लेनी चाहिए जहां हम कभी नहीं घूमे है। जैसे ताजमहल, लाल किला आदि।
ताजमहल जो कि यमुना नदी के तट पर बनाया गया है इतना ही नहीं पूर्णिमा के चांद की रोशनी इस पर पड़ने से इसकी चमचमाहट और दुगुनी हो जाती है।
लालकिले यह एक ऐतिहासिक स्थल है।यह शाहजहां के द्वारा बनाया गया है। हमारे देश का राष्ट्रीय झंडा हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दिन वहां फहराया जाता है प्रधानमंत्री जी के द्वारा।
हमें यहां अवश्य जाना चाहिए।
राहुल
Similar questions