Hindi, asked by riyarks14, 1 month ago

अपने मित्र को अपनी बहन के शुभ विवाह में आमंत्रित करते हुए पत्र लिखि​

Answers

Answered by xxblackqueenxx37
8

 \: •\huge\bigstar{\underline{{\red{A}{\pink{n}{\color{blue}{s}{\color{gold}{w}{\color{aqua}{e}{\color{lime}{r}}}}}}}}}\huge\bigstar•

232-लाजपत नगर,

अमृतसर।

जुलाई 26, 21

तुम्हे जानकर बहुत ख़ुशी होगी की मेरी बहन कविता का विवाह इसी महीने की 22 तारीख को तय हुआ है। में तुम्हे यही बताने के लिए ये पत्र लिख रही हु। मेरी बहन के विवाह समारोह के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाता है। यह समारोह 22 दिसम्बर 2021 को नई दिल्ली के बुराड़ी में ट्रिवोली बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम 8 बजे तक शुरू हो जाएगा। तुम समय से पहुंच जाना मुझे बड़ी खुशी होगी। हम जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए आपकी सम्मानित उपस्थिति के लिए तत्पर हैं।

तुम्हारी दोस्त

रिया

hope it was helpful to you

Similar questions