अपने मित्र को अपनी बहन की शादी का निमंत्रण देते हुए फोन पर हुए संवाद को लिखे
Answers
Answered by
7
232-लाजपत नगर,
अमृतसर।
09/5/20..
मेरे प्रिय मित्र,
तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरी छोटी बहन की शादी 2 जून, 20... को तय हो गई है। बारात जालन्धर से आ रही है। मैंने अपने सभी पुराने मित्रों को आमंत्रित किया है। तुम्हें उनसे मिलने का मौका भी मिलेगा।
मैं चाहता हूं कि तुम विवाह से कुछ दिन पहले यहां आ जाओ। मुझे यहां कई प्रकार के इंतजाम करने हैं। यह मेरे अकेले के लिए आरान नहीं है। यदि तुम जल्दी आ जाओ तो मेरा बोझ कुछ कम हो जाएगा। इसके अतिरिक्त तुम मेरे सब से विश्वासपात्र मित्र हो।
आशा है कि तुम इस अवसर का पूर्ण रूप से आनन्द उठाओगे। मैं तुम्हारे यहां आने की प्रतीक्षा करूँगा। यदि तुम मुझे अपने आने का समय बता सको तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाऊंगा।
अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना।
तुम्हारा विश्वासपात्र
सहदेव
Similar questions
Biology,
8 days ago
Math,
17 days ago
Computer Science,
17 days ago
India Languages,
9 months ago
Math,
9 months ago
English,
9 months ago