अपने मित्र को अपने बड़े भाई के विवाह पर निमंत्रण पत्र भेजिए पत्र लेखन
Answers
Answer:
सचिन चौबे
नई कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक : 12.4.15
प्रिय रोहित,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम वहाँ खुश होगे। मैं तुम्हें एक खुशी की खबर बताने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ। मेरे बड़े भाई मनोज जी की अगले सोमवार को शादी है। तुम्हारी छुट्टियाँ शुरू होने वाली हैं। अगर तुम छुट्टियों में हमारे घर आओ तो हम सब को बहुत अच्छा लगेगा।
भैया की शादी में बहुत मज़ा आयेगा। हमारे सब दोस्त यहाँ आयेंगे। अगर तुम भी आओगे तो आनंद दुगुना हो जायेगा। मेरी ओर से अपने माता पिता से प्रार्थना करना और कहना कि यदि संभव हो तो वे सब मेरे भाई की शादी के शुभ अवसर पर यहाँ आयें।
घर पर सबको मेरा प्रणाम कहना।
प्यार सहित
तुम्हारा मित्र,
सचिन
Answer:
प्रिय मनीष,
बहुत दिनों के बाद मैं तुम्हें पत्र लिख रहा हूं l यहां सब कुशल मंगल है l और आशा करता हूं कि तुम्हारे पास ही सब कुशल मंगल होंगे l मैं पत्र इसलिए लिख रहा हूं l कि तुम्हें निमंत्रित करना चाहता हूं l
कि तुम मेरे बड़े भैया की शादी में आ शकों तुम्हें गांव आने में बहुत दिन लग जाता है l इसलिए मैं पत्र तुम्हें बहुत पहले लिख रहा हूं l हमारे यहां सारे मेहमान पधारेंगे और तुम मेरे सबसे प्यारे दोस्त हो इसलिए मैं तुम्हें जल्द से जल्द बुलाने का आग्रह कर रहा हूं l
तुम्हारा मित्र
मोक्ष