अपने मित्र को अपनी छुट्टियाँ किस प्रकार बीत रही हैं बताते हुए पत्र लिखें
Answers
Mate _________€___
Her is the ans _______€€_€€€__
48 ,शिवाजी नगर
आनंद रोड
नई दिल्ली - 111111
दिनांक - 22 अप्रैल 2016
प्रिय Radhika
तुम्हारा पत्र मिला । पढकर समाचार ज्ञात हुआ । तुम्हारा ग्रीष्मावकाश आगामी सप्ताह से प्रारंभ होने जा रहा है । इस बार मेरे मन में एक उत्तम विचार आया है जिसे जानकर तुम्हें खुशी होगी । वह शुभ विचार यह है कि तुम इस बार गर्मी की छुट्टियाँ बिताने मेरे घर आओगे । यह मेरी आज्ञा नहीं, निवेदन है । मुझे इससे भी अधिक खुशी तब होगी जब तुम मेरे घर पधारोगे ।वैसे तो छुट्टियाँ कैसे बितानी हैं इसकी रूपरेखा मैने तैयार कर ली है, पर मैं यह सोचता हूँ कि यदि तुम्हारे विचार न जानूँ तो तुम्हारे साथ नाइंसाफी होगी । इसलिए तुमसे यह अनुरोध है कि 'छुट्टियाँ कैसे बिताना है ' इसकी रूपरेखा योजना बद्ध ढंग से लिखकर मुझे पत्र द्वारा अवगत कराओगे । मैं तुम्हारे पत्र के इंतजार में रहूँगा ।
अपने माता- पिता एवं बडे भाई को मेरी ओर से प्रणाम कहना । पत्रोत्तर शीघ्र देना ।
तुम्हारा मित्र
Nitish kr
Hop its help
Regards ♡♡《 Nitish kr 》♡♡
अपने मित्र को अपनी छुट्टियाँ किस प्रकार बीत रही हैं बताते हुए पत्र
Explanation:
बी ब्लॉक,
जनकपुरी,
नई दिल्ली - 110058
प्रिय मित्र राम,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र मैं तुम्हें मेरी गर्मी की छुट्टियां कैसे बीत रही है बताने के लिए लिख रहा हूँ। इन गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपने नाना जी के घर नैनीताल आया हूँ। यहां दिल्ली की तरह गर्मी नहीं है बल्कि मौसम बहुत ठंडा और अच्छा है। यहां मैं सुबह सूर्य को पहाड़ों के पीछे से निकलता देखता हूँ और शाम को अस्त होते समय का नजारा बताना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि यह अत्यंत ही सुंदर होता है। यहां बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता जैसे यहाँ की सुंदर वादियां यहाँ की झीलें और ताल आदि।
आशा करता हूँ कि तुम्हारी छुट्टियां भी अच्छी बीत रही होंगी। जल्द ही तुमसे मिलूंगा ।
तुम्हारा प्यारा मित्र
राघव
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220