Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

अपने मित्र को अपनी ग्रीष्मावकाश बिताने की योजना बताते हुए पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by Shruti1357
117

Explanation:

220, रामनगर,

उत्तराखण्ड।

दिनांक 24 मार्च, 20XX

प्रिय मित्र सुभाष,

सप्रेम नमस्ते।

कल शाम तुम्हारा स्नेहपूर्ण पत्र मिला। मुझे यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई कि तुमने अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्णपदक जीता हैं। कल ही मेरा भी परीक्षा-परिणाम घोषित हुआ था। मैंने अपनी कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं।

जैसा कि तुम जानते हो स्कूल में प्रत्येक वर्ष गर्मियों की छुट्टियाँ पड़ती हैं। हमारा विद्यालय भी 10 मई से 15 जुलाई तक के लिए बन्द हो रहा हैं। तुम्हारा स्कूल भी इस दौरान बन्द रहेगा। मैं चाहता हूँ कि छुट्टियों के दौरान एक सप्ताह के लिए तुम उत्तराखण्ड आ जाओ। एक-दो दिन यहाँ रहकर हरिद्वार और ऋषिकेश चलेंगे। इन दिनों यहाँ का मौसम काफी अच्छा होता हैं। मेरे चाचा जी आजकल हरिद्वार में ही हैं। अतः कोई परेशानी नहीं होगी। तुम अपने घर पर अपने माता वपिताजी से विचार विमर्श करके अपने आने के कार्यक्रम की अविलम्ब सूचना देना।

पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,

तुम्हारा परम मित्र,

राकेश रावत

hope you got it

Answered by bhuvaneswarisri4
1

Answer:

125, विकासनगर , नयी दिल्ली - 95 दिनाँक - 27-04-2022 प्रिय मित्र रविश , कैसे हो तुम ? कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ . मुझे यह जानकार बहुत ख़ुशी हुई कि तुम्हे अपने विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं .आज मेरा भी परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है और मैंने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है . मैं तुम्हे बताना चाहूँगा कि इस वर्ष हमारे विद्यालय में 20 मई से छुट्टियाँ प्रारंभ हो रही है.इस समय तुम्हारा स्कूल बंद रहेगा .इसी कारण मैं चाहता हूँ कि छुट्टियों के समय तुम १ सप्ताह के लिए कोलकाता आ जाओ.यहाँ पर घूमने के लिए बहुत सारे स्थान है .जैसे - चिड़ियाघर,संग्रहालय,तारामंडल ,साइंस सिटी आदि.कोलकाता से कुछ ही दूरी पर मायापुर ,दीघा ,वानिकी उद्यान आदि अच्छे पिकनिक स्थल है . गर्मी के दिनों में यहाँ बारिश हो जाती है .अतः इस समय मौषम सामान्यतया अच्छा ही रहता है .अतः तुम्हे स्वास्थ्य की दृष्टि से कोई समस्या नहीं होगी .तुम अपने घर पर अपने माता - पिताजी से विचार विमर्श करके अपने आने की सूचना जल्द देना . तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में . तुम्हारा मित्र रजनीश

Similar questions