अपने मित्र को अपने घर पर क्रिसमस पार्टी में आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
प्रिय मित्र,
क्रिसमस दिवस पर आपको और आपके परिवार को हमारे परिवार की क्रिसमस पार्टी में आमंत्रित करने के लिए यह पत्र लिख रही हूं I हमारी परंपरा के अनुसार,
हमारे सभी परिवार और करीबी दोस्त एक साथ मिलेंगे और सारी रात मजा करेंगे। मैं वास्तव में तुम को एक सच्चे दोस्त और परिवार का हिस्सा मानती हूं I जब तुम पहले से ही मेरे माता-पिता से मिल चुकी हो, तो अब मैं तुमको अपने करीबी रिश्तेदारों और अपने पुराने दोस्तों के साथ पेश करना चाहूंगी, जिनमें से सभी क्रिसमस मनाने के लिए इकट्ठे होंगे।
तुम्हारी उपस्थिति अनिवार्य है।
तुम्हारी मित्र
आयुषी
Hope it will help you mark me as brainliest plz don't forget to give me thanks and also rate my answer.
Thank u..
Answer:
E-105
कंकड़बाग,
पटना
दिनांक: 3-2-2021
प्रिय मित्र अमला,
सप्रेम नमस्ते
पिछले हफ्ते तुम्हारा पत्र मिला लेकिन पढ़ने का मौका कल मिल पाया। तुम कुशल मंगल से हो यह जानकर अच्छा लगा। इस पत्र से मुझे यह जानकारी मिली कि छुट्टियों का तुम्हारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द हो गया है इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न इस बार छुट्टियां हम दोनों साथ बिताएं। चंडीगढ़ में मेरी बुआ का घर है और उन्होंने बहुत पहले ही मुझे वहां आने का निमंत्रण दिया है इसलिए मैं चाहती हूं कि तुम भी मेरे साथ चंडीगढ़ आओ।
वैसे तो चंडीगढ़ रॉक गार्डन के लिए मशहूर है जैसा कि तुम्हें पता ही होगा लेकिन इसके अतिरिक्त भी चंडीगढ़ में ऐसी कई इमारतें हैं जिसका हम लोग आनंद उठा सकते हैं। जहां तक तुम्हारे माता-पिता कीअनुमति की बात है तो हमारी दोस्ती को देखते हुए वह अवश्य मान जाएंगे। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि तुम मेरे साथ अपनी छुट्टियां बिता रही हो।
तुम्हारी सहमति की आशा में
तुम्हारी अभिन्न सहेली
पारुल
Explanation:
I hope this answer will help you