Hindi, asked by AnyaSharma16220, 7 months ago

अपने मित्र को अपने जन्मोतस्व में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by manas7083
4

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

बी – 618 ए

लोहिया नगर,

गाजियाबाद।

दिनांक – 3. 7. 2017

प्रिय वंदना,

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हें यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि मैं गत वर्षो की तरह अपना जन्म दिवस 25 जुलाई को मना रही हूँ। इस अवसर पर मैंने अपनी सभी सखियों को आमंत्रित किया है। मैं तुम्हें भी सस्नेह निमंत्रण भेज रही हूँ, आशा है तुम निराश नहीं करोगी अपितु इस खुशी के अवसर पर आकर इस शाम को रंगीन बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दोगी। तुम्हारे न आने पर यह शाम मुझे अधूरी-सी लगेगी।

तुम्हारी सखी,

मीनू

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

BTS AND EXO

Similar questions