Hindi, asked by AryanGupta555, 1 year ago

अपने मित्र को अपने जन्मदिन पर आमनत्रित करते हुए
पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by saumya9424610195
21

your address

दिनांक – 3. 7. 2017

प्रिय वंदना,

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हें यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि मैं गत वर्षो की तरह अपना जन्म दिवस 25 जुलाई को मना रही हूँ। इस अवसर पर मैंने अपनी सभी सखियों को आमंत्रित किया है। मैं तुम्हें भी सस्नेह निमंत्रण भेज रही हूँ, आशा है तुम निराश नहीं करोगी अपितु इस खुशी के अवसर पर आकर इस शाम को रंगीन बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दोगी। तुम्हारे न आने पर यह शाम मुझे अधूरी-सी लगेगी।

तुम्हारी सखी,

your name

Answered by Anonymous
4

Answer:

परीक्षा भवन

24, इन्दुलेखा सोसाइटी

  कानपुर  

 5 नवंबर- 2019

  प्रिय रवि

 मधुर याद  

     तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मै हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहा हूं । अपने सभी मित्रों को मैंने आमंत्रण भेज दिया है । प्रातः काल 9:00 बजे हवन, दोपहर का भोजन और रात्रि में जन्म दिवस के ऊपर एक छोटी- सी पार्टी का आयोजन किया है । रात्रि में संगीत का प्रोग्राम भी रखा है  | पूरे दिन मित्रों के साथ खूब मौज मस्ती रहेगी । मैं तुम्हें भी इस अवसर पर हार्दिक निमंत्रण भेज रहा हूं । मुझे विश्वास है कि तुम मुझे निराश नहीं करोंगे बल्कि समय पर पधार कर अपने स्नेह एवं मित्रता का परिचय दोगे |  

 शेष मिलने पर

तुम्हारा अभिन्न मित्र

Ashu

hope this helps u mate

Similar questions