अपने मित्र को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई पत्र लिखिए
please don't spam otherwise I will report you
Answers
Answer:
डी - 58, सैक्टर ,
नोएडा ( उ. प्र. )
प्रिय मित्र अतुल,
नमस्ते।
मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि तुम वार्षिक परीक्षा में सर्वप्रथम रहे हो और विद्यालय में हुए प्रतियोगिता में भाषण देने के पश्चात मेरा तुम्हारे लिए और हम सभी मित्रों, अध्यापकों वं छात्र-छात्राओं का आदर सम्मान अत्यंत बढ़ गया है। भाषण प्रतियोगिता में सफलता पाकर तुमने हमारे स्कूल का नाम ऊंचा किया है मुझे तुम्हारी मित्रता पर गर्व है।
इस शानदार सफलता पर मेरी बधाई स्वीकार करो। मुझे पूर्ण आशा है कि भविष्य में सफलता इसी प्रकार तुम्हारे चरण चूमेगी।
मेरी हार्दिक कामना है कि ईश्वर तुम्हें अपने सब मनोरथ हों में सफलता दे तथा तुम एक दिन किसी ऊंचे पद पर प्रतिष्ठित होकर अपने वंश का नाम ऊंचा करो। ईश्वर से प्रार्थना है कि भविष्य में तुम्हें इससे भी अधिक सफलता प्राप्त हो।
एक बार पुनः बधाई।
तुम्हारा प्रिय मित्र!
साकेत
Explanation:
Thankyou !
And I hope it's very useful for you.
dear please mark me as brainlist.
Answer:
वार्ड नं.-05.
कानाखेड़ा पठार,
साँची ।
दिनांक - 02 मार्च 2019
प्रिय मित्र शिवानी,
नमस्कार, मै यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी सकुशल होगी। तुम्हारा 15 फरवरी का पत्र मिला जिसमें तुमने बताया कि तुमने वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है मुझे यह जानकर बहुत हर्ष हुआ | सचमुच हम सबके लिए हर्ष की बात है ये तुम्हारी कड़ी मेहनत का हि परिणाम है|
ईश्वर से कामना है कि वह तुम्हें इसी प्रकार जीवन में सफलता प्रदान करती रहे |
पूज्य चाचा-चाची को मेरा प्रणाम । तुम्हारे पत्र के इन्तेजार में ।
तुम्हारी प्रिय सहेली
अ.ब.स.