Hindi, asked by Anonymous, 8 months ago

अपने मित्र को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए|

Answers

Answered by nikunjc971
139

Explanation:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक: 01 सितंबर, 2018

प्रिय मित्र,

नमस्कार।

आज पिताजी का पत्र मिला। अन्य बातों के साथ ही उन्होंने तुम्हारे विषय में भी लिखा है कि पिछले माह हुई अंतर्विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में तुम्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह पढ़कर मुझे जो खुशी हुई उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है। इस सफलता के लिए मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें। यह शुभ समाचार सुनकर सभी मित्र अत्यधिक प्रसन्न हुए। तुम्हारा अभिन्न मित्र होने के कारण मैं तुम्हारे स्थान उनकी बधाई स्वीकार करता रहा। बचपन से ही तुम में भाषण देने की कला व तर्क शक्ति का बाहुल्य था। "होनहार बिरवान के होत चीकने पात" उक्ति तुम पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है। मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि भविष्य में भी तुम इस प्रकार सफलता प्राप्त करते रहो।

मेरी ओर से अंकल और आंटी को प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

XYZ

Answered by Ketankeshari977
8

Explanation:

प्रश्न 4. किसन किससे कहा लाखए

1x4-4

x4-4)

(क) यह कैसी इच्छा मेरे मन में जागी। (ख) बेतवा नदी को प्रेम का विनिमय देते जाना। (ग) दादी की मृत्यु के बाद घर में आने वाले दिखावटी शुभचिंतकों की कमी नही थी। (घ) हम बहता जल पीने वाले मर जायेंगे भूखे प्यासे

Similar questions