Hindi, asked by salutetoindia15, 1 month ago

अपने मित्र का चुनाव क्रिकेट की नेशनल टीम में हो गया शुभकामना देते हुए मित्र को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by yashfurniture777
13

मित्र का चयन जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर बधाई पत्र

दिनाँक: 03 फरवरी 2021

प्रिय मित्र यश,

आज ही मुझे विद्यालय के सूचना पत्र के माध्यम से पता चला कि तुम्हारा चयन क्रिकेट टीम के जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में हो गया है। इतना अच्छा समाचार जानकर अपार हर्ष हुआ और मैं तुम्हे बधाई देने के लिये स्वयं को ना रोक सका, इसलिये तुरंत पत्र लिखने बैठ गया।

तुम्हारी इस इस सफलता पर मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनायें।

तुम्हारी इस ,सफलता पर मुझे अपार हर्ष हो रहा है। ईश्वर से कामना करता हूँ, कि तुम निरंतर यूं ही जीवन के पथ पर सफलता प्राप्त करते रहो। तुम जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में इतनी सफलता प्राप्त करो कि तुम्हारा चयन राज्य स्तरीय टीम में और फिर देश की क्रिकेट टीम में ही हो जाये. यही मेरी शुभकामना है।

तुम्हारा मित्र

अनीश

Explanation:

Itna likne me waqt lagta hai please mark as a brainlist

Similar questions