अपने मित्र को चित्रकला प्रतियोगिता जीतने के उपलक्ष्य में बधाई पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
224, वसंत कुंज,
नई दिल्ली।
प्रिय गौरव,
मधुर स्मृतियाँ।
मैं यहाँ कुशल हूँ और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। दो दिन पहले ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर अत्यंत प्रसन्न्ता हुई कि तुमने अंतविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मेरे परिवार व मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई। तुम बचपन से ही चित्रकला में रुचि लेते आए हो और अपनी कक्षा में भी सबसे सुंदर चित्र बनाते हो। सभी अध्यापक व अध्यापिकाएँ भी तुम्हारी प्रशंसा करते हैं। तुम्हारी मेहनत व लगन का परिणाम आज तुम्हारे सामने है। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते रहो, मेरी यही कामना है।
अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना और आरुषी को स्नेह देना। पत्र का उत्तर शीघ्र देना।
तुम्हारा मित्र,
देनिएल |
Explanation:
प्रिय मित्र मेथिल तुम्हारे चित्रकला प्रतियोगिता के जीत के बारे मे मुझे पता चला के बारे मे बहुत खुश हो मुझे ऐसा लगता है मुझे भी तुम्हारे जैसा चित्रकला आये लेकिन तुम जो चित्रकला निकालते हो मुझसे कही बडकर है तू मेरी तुम्हे शुभकामनाये है और तुम जैसे ही चित्रकला मे प्रगती करते रहो ये मेरी इच्छा है धन्यवाद