Hindi, asked by agrawalsourabhrjn, 1 day ago

अपने मित्र को छुट्टी में साथ मिलकर परियोजना पूरा करने के लिए आग्रह करते हुए पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by nishaphilip2412
0

Answer:

i have doubt Hindi grammar

Answered by shreyamaurya589
0

Answer:

लाल डिग्गी,

अलीगढ़

दिनांक: 5-03-2021

प्रिय मित्र अनुज,

सप्रेम नमस्कार

Home Patra Lekhan

Patra Lekhan

छुट्टियों में अपने मित्र को पास बुलाने के लिए एक पत्र लिखिएfor class 6,7,8,9,10,11,12

By Manjit Singh -2021-03-25Last Updated: April 4, 2021 at 11:09 pm11435

Advertisement

List of Topics [hide]

छुट्टियों में अपने मित्र को पास बुलाने के लिए एक पत्र लिखिए। (11-12)

छुट्टियों में अपने मित्र को बुलाने के लिए एक पत्र लिखिए। (कक्षा-9-10)

अपने मित्र को छुट्टियां साथ बिताने के लिए एक पत्र लिखिए। (6, 7, 8)

Hindi Patra Lekhan Topics

Chhuttiyon mein apne mitra ko paas bulane ke liye ek patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

छुट्टियों में अपने मित्र को पास बुलाने के लिए एक पत्र लिखिए। (11-12)

लाल डिग्गी,

अलीगढ़

दिनांक: 5-03-2021

प्रिय मित्र अनुज,

सप्रेम नमस्कार

मैं यहां कुशल मंगल से हूं और तुम्हारी कुशलता की कामना चाहता हूं। तुम्हारा पत्र मिला और उससे यह जानकारी हुई कि तुम मेरे अवकाश के कार्यक्रम के बारे में जानना चाहते हो। अभी तो मैं पढ़ाई में व्यस्त था इसलिए कुछ सोच नहीं पाया। लेकिन अब मेरा कार्यक्रम तय हो गया है। इस बार मैं छुट्टियों में अपने गांव दादाजी के पास जाना चाहता हूं।

शहर की भीड़भाड़ से दूर कुछ दिन मैं गांव की अमराईयो और नदी के किनारे बिताना चाहता हूं। मेरे चचेरे भाई-बहन मुझसे मिलने के लिए आतुर है इसलिए मैं चाह रहा था कि तुम भी आ जाओ और हम सब इस बार की छुट्टियां गांव में एक साथ मिलकर बिताएंगे। मुझे पता है कि अब तक तुमने किसी गांव को नजदीक से नहीं देखा होगा क्योंकि तुम्हारी कई पीढ़ियां शहरों में ही रहती आई है।

तुम्हें गांव की संस्कृति और रहन-सहन देखने की जिज्ञासा अवश्य होगी।

अपने पिताजी से अनुमति लेकर मुझे अवश्य बताना। मुझे अच्छी तरह पता है कि तुम्हें मेरे साथ आने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

तुम्हारी सहमति की प्रतीक्षा में

तुम्हारा अभिन्न मित्र

राहुल

Explanation:

here yur answer

Similar questions