Hindi, asked by nklic2269gmail, 2 months ago

अपने मित्र को छुट्टियों में अपने गांव बुलाने के लिए पत्र लिखें​

Answers

Answered by jaykunwar
1

Answer:

घंटाघर चौराहा

रामघाट रोड,

अलीगढ़

दिनांक : 1-3-2021

प्रिय सखा आदर्श,

नमस्कार

मेरे तीसरे पत्र के उत्तर में आज तुम्हारा यह पत्र प्राप्त हुआ है। यह जानकर मुझे बहुत खुशी हो रही है कि तुम्हारी परीक्षाएं बहुत अच्छी हुई है और अब तुम नए सत्र के शुरू होने तक फुर्सत में हो इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें लखनऊ घूमने का आमंत्रण दे रही हूं।

हम दोनों की छुट्टियां हैं और इन छुट्टियों में मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहती हूं। मुझे पता है कि लखनऊ की शाही और नवाबी अंदाज की तुम पहले ही मुरीद हो।

हमारा पूरा परिवार लखनऊ जा रहा है। तुम मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अच्छी तरह जानती हो और उनसे अच्छी तरह घुल मिली हुई हो। पिताजी तुमसे मिलना चाह रहे थे इसलिए मैंने सोचा कि एक पंथ दो काज हो जाएगा। हम दोनों छुट्टियां भी साथ बिता लेंगे और मेरा परिवार तुमसे मिल भी लेगा। आशा है तुम्हें मेरे कार्यक्रम से कोई असुविधा नहीं होगी। चाचा जी से मैं अपने पिताजी की बात करा दूंगी और उनकी सहमति ले लूंगी।

शेष सब कुशल है। परिवार के सदस्यों को मेरा उचित अभिवादन बोलना।

तुम्हारा मित्र

आदर्श

Similar questions