Hindi, asked by DanishKhan157, 1 year ago

अपने मित्र को छुट्टियों में अपने पास बुलाने के लिए पत्र

Answers

Answered by PratibhaRai
942
परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 2 अप्रैल 2017

प्रिय मित्र,

नमस्कार।

            तुम्हें यह बताते हुए मुझे हर्ष हो रहा हैकि मेरी परीक्षाएँ समाप्त हो गई है तथा सभीप्रश्न-पत्र अच्छे हुए हैं। अब तक तुम्हारीपरीक्षाएँ भी समाप्त हो चुकी होंगी। मुझे पूराविश्वास है कि तुम्हारे प्रश्न पत्र भी अच्छे हुएहोंगे।

            मित्र, तुम्हें दिल्ली आए हुए कई वर्ष होगए हैं। तुमसे मिलने का बहुत मन कर रहा है।माँ ने हमारा नैनीताल जाने का कार्यक्रमबनाया है। वहाँ मेरे चाचा जी रहते हैं।

            तुम दिल्ली आ जाओ, यहाँ से दोनोंनैनीताल जाएँगे। वहाँ पर्वतों के स्वच्छ वप्राकृतिक वातावरण में हमारे तन-मन दोनों मेंस्फूर्ति उत्पन्न हो जाएगी। हम रानीखेत भीजाएँगे। रानीखेत से हिमालय की बर्फीलीचोटियों का दृश्य देखते ही बनता है। आशा है,तुम मेरा निमंत्रण ठुकराओगे नहीं तथा अपनेदिल्ली आने की सूचना लौटती डाक सेअवश्य दोगे और शीघ्र ही यहाँ आ जाओगे।अंत में अपने माता-पिता को मेरा प्रणामकहना।


तुम्हारा मित्र

राहुल पाल

Hope this helps you.

PLEASE MARK ME BRAINLIST.
Answered by fashion11
123

Answer:

Answers

tejasmba

TejasmbaSamaritan

अपना पता

दिनांक – (पत्र लिखने की तारीख)

प्रिय मित्र क ख ग (मित्र का नाम),

मधुर स्नेह!

दोस्त हम सब यहाँ मजे में है। और आशा करता हूँ कि आप सब भी खुश होंगे। तुम्हारी गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी होगी। मेरी भी गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी है। मेरा यह विचार है कि, इस बार क्यों न तुम मेरे यहाँ कुछ दिन गर्मियों की छुट्टियाँ बिताओ। तुम तो जानते ही हो की शिमला पहाड़ों की रानी है और यहाँ का मौसम गर्मी में भी बड़ा ही सुहावना होता है। यहाँ बहुत से पर्यटन स्थल है। हम हर जगह घूमेंगे। बड़ा मजा आएगा। वैसे भी तुम्हारा बड़े दिनों से मन कर रहा था न शिमला घूमने का।

यदि तुम कुछ दिनों के लिए यहाँ आओगे तो मुझे बड़ी खुशी होगी। जल्दी से अपने आने की तिथि तय करके मुझे खबर करना। मैं तुम्हें लेने स्टेशन पहुँच जाऊँगा।

अंकल, आन्टी को मेरा अभिवादन कहना और छोटी को प्यार।

तुम्हारा मित्र

क ख ग (आपका नाम)

Explanation:

Similar questions