Hindi, asked by ishu234455gmailcom, 6 months ago

अपने मित्र को छुट्टियों में किसी पर्यटन स्थल में भ्रमण करने के लिए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
10

अपने मित्र को छुट्टियों में किसी पर्यटन स्थल में भ्रमण करने के लिए पत्र लिखिए​                                                                                              

                                                                                       दिनाँक: 15/12/2020

प्रेषक : वरुण शर्मा, मेरठ

मेरठ (उत्तर प्रदेश)

प्रिय मित्र राजीव,

     कल ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। तुम ने लिखा कि इन छुट्टियों में तुम बेहद बोरिंग महसूस कर रहे हो और तुम्हारा मन कहीं बाहर घूमने जाने को कर रहा है। तुमने मेरे मन की बात पकड़ ली क्योंकि मेरा भी यही इरादा था। मैं कुछ दिनों से किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जाने की योजना तैयार बना रहा था। राजीव! क्यों ना हम दोनों गोवा घूमने चलें। मैं कभी गोवा घूमने नहीं गया हूँ। मुझे वहाँ के सुंदर समुद्र तटों को देखना है। उनके बारे में काफी कुछ सुना है।

तुम भी कभी गोवा नहीं गए हो। मैने अगले सप्ताह गोवा जाने का सोच रखा है। तुम्हारा क्या इरादा है, तुम पत्र में शीघ्र ही लिखना ताकि हम फिर आगे की योजना तैयार कर सकें। तुम्हारे साथ और कोई दोस्त जाना चाहे तो तुम उनके बारे में भी जानकारी दे देना, फिर हम सब लोग मिलकर एक कार्यक्रम तैयार कर लेंगे। अपने निर्णय के बारे में शीघ्र से शीघ्र जवाब दे देना ताकि सही समय पर टिकट आदि की बुकिंग कराई जा सके।

तुम्हारा दोस्त...

वरुण

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

अपने घर के आसपास की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने योजना समझाते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10268782

..........................................................................................................................................

अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर धन्यवाद दीजए कि। कठिन वक्त में उसने किस तरह आपका साथ दिया था https://brainly.in/question/10314099

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by motop3214
1

Answer:

Abe pagal tere ko ye app chalana nai ata he....

CHUTIYA

Explanation:

Similar questions