अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमें कोविद 19 के समय योग के महत्व को बताइए।
Answers
सर बहुत बढ़िया हूं क्वेश्चन पूछा है आपने योगा का महत्व बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें सर सपूत आप किसी से पूछा कि भाई मिठाई का स्वाद बता तो वह सिर्फ जाहिर कर सकेगा बता नहीं सही करने पर नहीं है यह सब चीजें इसका जितना ज्यादा अभ्यास कोशिश करें अभ्यास करेंगे जैसे जैसे वैसे वैसे आप योग को आप अच्छे से समझ सकेंगे वरना यह तो सिर्फ एक फॉर्मेलिटी करें कि हमें उसको समझाने के लिए हमने रट्टू तोते की कहानी सुनी थी ना उससे यह सुन लिया दूसरे को वही बता दिया योग में एक्सपीरियंस बहुत जरूरी है तो आप थोड़ी प्रैक्टिस कीजिए जैसे जैसे प्रैक्टिस करेंगे वैसे वैसे आपको अनुभव होगा उसके बाद आप अपने अंदर जो आपने एक्सपीरियंस किया है उसकी योग का उसकी आप प्रॉपर एक्सप्लेनेशन अपने फ्रेंड को देख सकेंगे सर अन्यथा अगर मैं बता दूं आपको कि यह होता है तो आप भी कहेंगे हां हां आपके फ्रेंड भी कहेंगे हां हां तो मेरे हिसाब से आप से पहले आप थोड़ी सी प्रैक्टिस स्टार्ट कीजिए और जैसे-जैसे आप प्रैक्टिस करेंगे आपका अपने मित्र को अच्छे से एक्सप्लेन कर सकेंगे धन्यवाद
⭐i hope it's helpful ⭐
सेवा में प्रधानाचार्य जी
रा.व.मा. बाल विद्यालय नं. 1
श्रीनिवासपुरी, दिल्ली।
विषय-ज्वरग्रस्त होने पर अवकाश के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की IX कक्षा का छात्र हूँ। परसों विद्यालय से घर जाते समय मैं भीग गया था। इससे मुझे कल शाम से अचानक तेज़ बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने मुझे दवाओं के साथ तीन दिन का आराम करने की सलाह दी है ताकि मैं पूरी तरह ठीक हो सकूँ।
आपसे प्रार्थना है कि मेरी अस्वस्थता को ध्यान में रखते हुए मुझे तीन दिन का अवकाश देने की कृपा करें।