Hindi, asked by Aaxiruz, 5 hours ago

अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमें उसे आपके शहर भोपाल में होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव को देखने के लिए आमंत्रित किया गया हो।​

Answers

Answered by singhpunam1705
1

Answer:

Explanation:

प्रिय मित्र तुषार,

सप्रेम नमस्कार

मैं यहां कुशल पूर्वक से हूं और तुम्हारी कुशलता की प्रार्थना करता हूं। कई दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं मिला, सब कुशल मंगल से तो है? मैंने पिछले पत्र में जिक्र किया था कि मैं विद्यालय की तरफ से शैक्षिक भ्रमण पर जा रहा हूं। मैं उस भ्रमण के अनुभव को तुम से बांटना चाहता हूं। हम लोग आगरा गए थे। हमारे इतिहास के अध्यापक हम लोगों को ऐतिहासिक प्रमाणों के साथ शिक्षित करना चाहते थे। आगरा मुगल कालीन सल्तनत का अनूठा उदाहरण है। इस भ्रमण के दौरान मुझे तुम्हारी कमी बहुत खली क्योंकि मुझे याद है कि एक बार हम दोनों आगरा गए थे तब हमने कितनी मस्ती की थी।

तुम्हारा स्वास्थ्य कैसा है? इन दिनों फ्लु का खतरा मंडराने लगा है इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना और साथ ही साथ अपने मित्रों को कभी-कभी पत्र भी लिख लिया करना, अच्छा लगता है।

शेष सब कुशल है। इस महीने मैं तुमसे मिलने नहीं आ सका इसका मुझे रंज रहेगा लेकिन मैं तुमसे मिलने अवश्य आऊंगा। छोटों एवं बड़ों को उचित अभिवादन कहना।

तुम्हारा अभिन्न मित्र

कमल

Similar questions